बेनीपट्टी(मधुबनी)। वन विभाग की बेनीपट्टी के अधिकारियों ने बुधवार को अवैध आरा मिल संचालन को लेकर क्षेत्र भ्रमण में थे। जहां करही में अवैध रूप से आरा मिल चल रहा था। विभाग के अधिकारियों ने मिल मालिक जिबु ठाकुर से मिल संचालन के कागजात मांगे, कागजात नहीं दिए जाने पर मिल को विधिवत सील कर दिया गया।
उधर, आरा मिल के जांच की सूचना आम होते ही कई मिल मालिक मिल को बंद कर गायब हो गए। वही, जांच टीम के संबंध में जानकारी भी जुटाते रहे। जांच टीम के वापस के बाद मिल संचालकों ने राहत की सांस ली।
जांच के दौरान प्रभारी वनपाल रामनारायण झा, वनरक्षी रविन्द्र कुमार, राहुल कुमार, विवेक कुमार, आशीष कुमार, रघुपति, शिवनंदन उपस्थित थे।
बता दे कि बेनीपट्टी इलाके में करीब आधा दर्जन आरा मिल अवैध रूप से संचालित है। अवैध मिल संचालन के कारण वृक्ष की अंधाधुंध कटाई होती है।
Follow @BjBikash