बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बसैठ चानपुरपट्टी में रेड कर एक घर से एक कार्टन नेपाली देसी शराब जब्त की है। शराब बरामदगी के साथ ही पुलिस ने कारोबारी प्रकाश सदा को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि उक्त मुहल्ले में शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना मिलते ही एसएचओ के निर्देश पर सहायक अवर निरीक्षक शेषनाथ प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुँच कर शिकायत की सत्यापन करते हुए रेड कर छानबीन की।
इसी दौरान पुलिस ने एक चदरा के बॉक्स को खोल कर देखा तो, पूरा बॉक्स शराब से भरा हुआ था। जिसके बाद कारोबारी सह गृहस्वामी प्रकाश सदा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की माने तो उक्त बॉक्स में करीब 30-35 बोतल नेपाली देशी शराब था।
प्रभारी एसएचओ अरविंद कुमार ने बताया कि कांड अंकित कर कारोबारी को जेल भेजा जा रहा है।
Follow @BjBikash