बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के शाहपुर मध्य विद्यालय में आयोजित गणेश पूजा देखने के लिए गए व्यक्ति की बाइक गायब हो गयी। बाइक के मालिक अग्रोपट्टी के श्याम यादव ने इस संबंध में थाना को आवेदन देकर गाड़ी बरामदगी की गुहार लगाई है।
श्याम यादव ने दिए गए आवेदन में कहा है कि बीती रात करीब नौ बजे वे अपने गांव से शाहपुर में गणेश पूजा देखने के लिए गए। जहां भोला साह के चाय दुकान के पास गाड़ी खड़ा कर हैंडिल लॉक कर चले गए।
रात्रि करीब ग्यारह बजे वापस आये तो उनकी लाल रंग की ग्लैमर गायब थी। जिसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन उक्त बाइक नहीं मिली।
Follow @BjBikash