शिक्षक दिवस के मौके पर हीरो बाइक कंपनी ने शिक्षकों के लिए सुनहरा अवसर लाया है, जिसके तहत हीरो के किसी भी मॉडल की स्कूटी खरीद पर 4 हज़ार तक की नगद छुट भी दी जा रही है, वहीं मोटरसाइकिल खरीद पर 2000 तक का छुट मिल रहा है.
इस बाबत बेनीपट्टी स्थित श्री बालाजी हीरो एजेंसी के सौरभ सिंघानियां ने बताया कि सरकारी एवं प्राइवेट शिक्षकों सहित आंगनबाड़ी दीदियों के लिए भी यह ऑफर है, जिसमें उनके परिजन भी इसका लाभ उठा सकते हैं. यह ऑफर 1 सितंबर से 15 सितंबर तक चलेगा. साथ ही कोई ग्राहक किसी भी कंपनी का पुराना टू व्हीलर गाड़ी को एक्सचेंज कर किफायती कीमत पर हीरो का मोटर साइकिल एवं स्कूटर भी ले सकते हैं.
इस बाबत श्री बालाजी हीरो एजेंसी, डाक बंगला चौक, बेनीपट्टी ने अपना संपर्क नंबर पर 7643835990 9122695077 जारी किया है, जिस पर कॉल करके ग्राहक विशेष जानकारी ले सकते हैं.
Follow @BjBikash