बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री डॉ रामप्रीत पासवान ने शुक्रवार को जल शक्ति मंत्रालय के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भेंट की। इस दौरान मंत्री श्री पासवान ने बिहार में चल रहे योजनाओं के संबंध में केंद्रीय मंत्री को जानकारी दी।
शिष्टाचार मुलाकात में उन्होंने बताया कि सीएम सात निश्चय योजना में शामिल हर घर नल का जल है। विभाग के द्वारा गुणवत्ता प्रभावित वार्डो में कार्यान्वित की जा रही है। डॉ पासवान ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि अब तक 97 प्रतिशत काम हो चुका है। केंद्रीय मंत्री ने डॉ पासवान को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
Follow @BjBikash