बेनीपट्टी (मधुबनी) : बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के मनपौर गांव में बीती रात चोरों ने एक मोबाइल दूकान में चोरी कर ली. लगभग 50 हज़ार से अधिक राशि के सामान की चोरी का अनुमान लगाया गया है. सोनू मोबाइल सेंटर के मालिक ने बताया कि चोरों ने दूकान से प्रिंटर, लेमिनेशन मशीन, 7 मोबाइल. मोनिटर, हॉट गन , सहित मोबाइल एसेसिरिज की चोरी की है जिसकी कीमत 50 हज़ार तक है.
दूकान मालिक जब आज अहले सुबह दूकान खोलने पहुंचे तो घटना के बारे में पता चला, जिसकी जानकारी कोतवाल को दी गई. वहीं अब थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रकिया की जा रही है.
Follow @BjBikash