बेनीपट्टी(मधुबनी)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी जारी है। बेनीपट्टी एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल ने डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेशानुसार कोषांग का गठन कर दिया है। एसडीओ ने नाम निर्देशन कोषांग, नाम निर्देशन हेल्प डेस्क कोषांग, निर्वाचन मुख्य कोषांग, आदर्श आचार संहिता एवं विधि व्यवस्था कोषांग, ईवीएम/बैलेट बॉक्स, बैलेट पेपर एवं सामग्री कोषांग, आईटी सिंगल विंडो कोषांग, हेल्प लाइन एवं जन शिकायत कोषांग के साथ साथ कोविड को देखते हुए Covid-19 कोषांग का भी गठन किया गया है।


मिली जानकारी के अनुसार नाम निर्देशन कोषांग में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ बेनीपट्टी पल्लवी कुमारी गुप्ता, मधवापुर के सीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी राम कुमार पासवान, अनुमंडल लिपिक सतीश चंद्र झा, लिपिक सत्यनारायण शरण, उमेश कुमार, अनुराग अमन, प्रतिनियोजित शिक्षक ललित ठाकुर, आईटी सहायक अविनाश शंकर, डाटा इंट्री ऑपरेटर विद्यानंद कुमार, बेनीपट्टी ब्लॉक के डाटा इंट्री ऑपरेटर नेहा चौधरी व परिचारी परशुराम पासवान को तैनात किया गया है।


नाम निर्देशन हेल्प डेस्क कोषांग : इस कोषांग का नोडल अधिकारी बिस्फी के सीओ को बनाया गया है। जिसमें राम किशुन राम, रवि भास्कर, जगदीप कुमार झा, रोजगार सेवक, हरलाखी, रंजीत कुमार, उकमा टोल के शिक्षक राकेश कुमार सहनी, सरिसब सकराढ़ी के शिक्षक प्रवीण कुमार झा, धकजरी मध्य विद्यालय के बटोही कुमार राय,नंद किशोर पासवान को तैनात किया गया है।


निर्वाचन मुख्य कोषांग: प्रधान लिपिक राम किशुन राम, ललित ठाकुर, मो गुफरान अली, जगदीप कुमार झा, रंजीत कुमार, राकेश कुमार सहनी, मनोज कुमार कार्यपालक सहायक बिस्फी, अजय कुमार पांडेय, कमलेश पासवान को तैनात किया गया है।


आदर्श आचार संहिता एवं विधि व्यवस्था कोषांग : सिंघेश्वर लाल दास, राजेन्द्र लाल कर्ण, राम अधीन साह, विकास कुमार मल्लिक, राहुल कुमार, रजनीश कुमार गांधी, विनोद राम को तैनात किया गया है।


ईवीएम/वैलेट बॉक्स वैलेट पेपर एवं सामग्री कोषांग: अनुमंडल नाजिर हरि किशोर ठाकुर, अनुराग अमन, राम मिलन महतो, परशुराम पासवान को तैनात किया गया है।


आईटी सिंगल विंडो कोषांग : नोडल अधिकारी होंगे बीसीओ बेनीपट्टी संजीत कुमार गुप्ता। जिनके साथ उपेंद्र कुमार, अविनाश शंकर, प्रणय पुष्कर, दिगम्बर कुमार, रोहित कुमार, मनीष कुमार सिंह, अजय आनंद को तैनात किया गया है।


हेल्प लाइन एवं जन शिकायत कोषांग : इस कोषांग में शिक्षिका आशा कुमारी, शालिनी कुमारी, आरती कुमारी, पूनम कुमारी आईटी सहायक, गंभीरा देवी को लगाया गया है।


Covid-19 कोषांग के नोडल पदाधिकारी डॉ निशांत आलोक को बनाया गया है। जिसमें एएनएम किरण कुमारी, पूनम कुमारी, आशा कार्यकर्ता चंद्रिका झा व रीना को तैनात किया गया है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post