बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना परिसर में मंगलवार को दंडाधिकारी सह अंचल अधिकारी पल्लवी कुमारी गुप्ता के उपस्थिति में थाना में जब्त हजारो लीटर देसी विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। जेसीबी से गढ्ढा खुदाई कर नष्ट हुए शराब की बोतल को जमींदोज कर दिया गया।
बेनीपट्टी के एसएचओ अरविंद कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारी के आदेश पर थाना के कुल 24 कांड के जब्त देसी व विदेशी शराब को विनष्टीकरण किया गया है। अन्य कांड के आदेश प्राप्त होने पर अन्य शराब को भी विनष्टीकरण किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस ने देसी शराब जब्ती के कुल 22 कांड में जब्त 9,822 लीटर 350 एमएल व दो कांड में जब्त 20 लीटर 475 एमएल विदेशी शराब को विनष्टीकरण किया गया है।
इससे पूर्व एसएचओ ने बेनीपट्टी थाना परिसर के पीछे जेसीबी से गहरा गढ्ढा की खुदाई कराई। जहां विदेशी शराब की बोतल जेसीबी पर फेंक कर फोड़ दी गयी। उपरांत नेपाली देसी शराब पर जेसीबी चढ़ा कर जमींदोज कर दिया गया।
मौके पर एसएचओ अरविंद कुमार, प्रशिक्षु दरोगा सदन राम, शेषनाथ प्रसाद आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।
Follow @BjBikash