बेनीपट्टी(मधुबनी)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी की जा रही है। बेनीपट्टी मुख्यालय को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद अब आंकड़ा बदल गया है। नगर पंचायत से पूर्व जहां बेनीपट्टी के 33 पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए चुनाव कराए जाते थे। अब बेनीपट्टी के 31 पंचायत के विभिन्न पदों के लिए चुनाव कराए जाएंगे। 31 पंचायत के लिए दो लाख 66 हजार 857 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मताधिकार का प्रयोग कर जिला परिषद सदस्य, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पंच व वार्ड सदस्य का चुनाव करेंगे।
नए परिसीमन में अब 31 पंचायत के 416 वार्डों में ही पंचायत चुनाव होंगे। 45 वार्डो को नगर पंचायत में शामिल किया जा चुका है। आपको बता दे कि बेनीपट्टी के 15 वार्ड, बेहटा के 13 वार्ड, बेतौना के 06 वार्ड, कटैया के 05 वार्ड व बनकट्टा के 06 वार्डो को नगर पंचायत में शामिल किया गया है। जहां पंचायत चुनाव नहीं कराए जाएंगे। इन वार्डो के लोग नगर पंचायत में होने वाले चुनाव में मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे।
गौरतलब है कि बेनीपट्टी में नगर पंचायत के गठन के बाद अन्य 31 पंचायत में 05 जिला परिषद सदस्य, 31 मुखिया, 31 सरपंच, 43 पंचायत समिति सदस्य, 416 वार्ड सदस्य व 416 वार्ड पंच के लिए अब चुनाव होंगे।
Follow @BjBikash