बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अंचल के बेतौना स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के भूमि का सीमांकन होगा। एचएम अजय कुमार झा के आवेदन के आलोक में जिला राजस्व शाखा के प्रभारी पदाधिकारी ने इस संबंध में मापी के लिए सीओ को पत्र भेजा है।
C.O को दिए गए पत्र में कहा गया है कि मौजा बेतौना के खाता न०-774, खेसरा न०-1609 व 1968 में रकवा 79 डिसमिल है। जिसका सीमांकन हेतु पत्र प्राप्त हुआ है।
गौरतलब है कि बेनीपट्टी अंचल के कई ऐसे स्कूल है, जिसके भूमि को वर्षो से लोग अतिक्रमित कर भवन तक बना चुके है। दरअसल, स्कूल के एचएम को सब कुछ पता होता है, लेकिन स्थानीय विरोध के कारण अधिकांश एचएम अतिक्रमण से समझौता कर लेते है। ऐसे में बेतौना के एचएम अजय झा के साहस संभवतः एक मिसाल हो।
Follow @BjBikash