बेनीपट्टी(मधुबनी)। साहरघाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के केरवा गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त की है। वही पुलिस ने एक कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान केरवा के मांझी यादव के रूप में की गई है। पुलिस ने कांड अंकित कर कारोबारी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
साहरघाट थाना पर जानकारी देते हुए D.S.P अरुण कुमार सिंह ने बताया कि केरवा में शराब के कारोबार की सूचना एसएचओ को गुप्त रूप से प्राप्त हुई। जिसके बाद छापेमारी के लिए S.I T.P Singh को भेजा गया। जहां कारोबारी के घर से शराब जब्त कर कारोबारी की गिरफ्तारी की गई।
S.H.O सुरेंद्र पासवान ने बताया कि कांड अंकित कर ली गयी है।
Follow @BjBikash