इन दिनों बिहार में बढ़ते  कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन चल रहा है ,एक और जहां जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे है , सभी धार्मिक स्थल 25 मई तक बंद है. इसके बाद भी लोग अपने हरकतों से बाज नही आ रहे . सोमवार  को काफी संख्या में लोग उच्चैठ मंदिर पर पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे।  इस दौरान न तो कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर  आया साथ ही कई श्रद्धालु तो अपने चेहरों पर मास्क भी नहीं लगाए थे।
आज सुबह से ही लॉकडाउन के बावजूद  मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उच्चैठ भगवती मन्दिर में  पूजा अर्चना के लिए पहुंच गए। इन लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी कोई ध्यान नहीं दिया और मास्क भी नहीं लगाई।
ऐसे में लॉकडाउन के दौरान मंदिर परिसर में भाड़ी संख्या में श्रद्धालु का जमा होना पुलिस-प्रशासन की लचर व्यवस्था को दर्शाता है. 
Follow @BjBikash



