बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के सलहा पंचायत के बनाठपुर गांव स्थित वार्ड -09 में करंट से एक युवक की मौत हो गयी है। युवक की पहचान गांव के निरेखन मंडल के पुत्र देवलाल मंडल (26) के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने घर पर पॉलीथिन टांग रहा था। उसके घर के ऊपर से गुजर रहे बिजली तार के संपर्क में आ गया। बिजली तार में विधुत प्रवाहित थी। जिससे युवक छप्पड़ से ही गिर गया।
परिजनों ने आनन फानन में बेनीपट्टी के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक के मृत घोषित होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उसके परिजन लगातार रो-रोकर बुरा हाल बनाये हुए है।
वही, ग्रामीण बिजली विभाग के लापरवाही पर आक्रोशित है। फिलहाल, शव को परिजन अंतिम संस्कार करने की प्रक्रिया में जुटे हुए है।
Follow @BjBikash