बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना के अकौर गांव में एक युवक की मौत करंट से हो गयी है।।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार अकौर के दीपक मंडल (28) घर में बिजली का कार्य कर रहा था। जहां सिर में बिजली का तार चिपक गया। युवक तत्क्षण नीचे गिर गया। जब तक परिजन समझ पाते, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। युवक के चार छोटे-छोटे बच्चे है।
उधर, दीपक की मौत से जहां परिजन बदहवास है, वही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
प्रभारी एसएचओ रविन्द्र प्रसाद ने बताया कि मृतक के परिजन के लिखित आवेदन पर कांड अंकित किया जाएगा। फिलहाल, आवेदन की प्रक्रिया की जा रही है।
Follow @BjBikash