बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के बसैठ स्थित उपडाकघर कर्मियों के कथित मनमाने रवैये का शिकार हो रहा है। उपडाकघर निर्धारित समय के जगह मनमाने समयानुसार संचालन हो रहा है। जिससे उपडाकघर से जुड़े उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को उपडाकघर की स्थिति ये रही कि साढ़े दस बजे तक कोई उपडाकघर के ताला को खोलने वाला नहीं था।
उपभोक्ता कड़े धूप में बाहर खड़े होकर कर्मियों का इंतजार करने रहे। कई उपभोक्ता सड़क किनारे खड़े होकर मायूस होकर वापस हो गए। लोगों ने बताया कि बसैठ उपडाकघर की स्थिति ऐसी ही रहती है। कोई देखने वाला नहीं है। उपडाकघर से जुड़े कार्य के लिए दौड़ना लगभग नियति बन गई है। लोगों ने डाक अधीक्षक से तत्काल इस उपडाकघर की स्थिति में सुधार कराने की मांग की है।