बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी में सोमवार को हुई कोरोना की जांच में 24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए है। सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के कोरोना जांच सेंटर पर 178 लोगों की जांच की गई। जांच में रैपिड एंटीजन टेस्ट से 127 लोगों की जांच की गई।
वहीं आरटीपीसीआर से 51 लोगों की जांच की गई। जिसमें कुल 24 लोग पॉजिटिव पाये गये। बता दे कि रविवार को 159 लोगों की कोरोना जांच में 17 पॉजिटिव मरीज मिले थे। स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव की संख्या की पुष्टि कर दी है।