बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी-हरलाखी मुख्य पथ के महमदपुर पुल खतरनाक बन गया है। पुल के मध्य जहां कालीकरणयुक्त सड़क गायब हो गई है। वहीं पुल के जुड़ाव करने वाला नट-वोल्ट भी टूट गया है।
उक्त जगह करीब एक फीट गड्ढा हो गया है। जहां आये दिन बाईक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल काफी खतरनाक हो गया है। पुल के मध्य होल हो गया है। जिसके कारण हर बाईक सवार पश्चिमी-दक्षिणी कोने से बाईक निकालना चाहता है।
जिसमें अक्सर एक बाईक दूसरे बाईक से टकरा जाती है। चूंकि, पुल के मध्य भाग से लेकर अंतिम छोर तक काफी दूरी में होल हो गया है। जहां से बाईक निकालने में दुर्घटना तय मानी जा रही है। ऐसे में लोग पुल के समीप होकर निकलने में लग जाते है। बता दे कि उक्त पथ से रोजाना सैकड़ों वाहनां का आवाजाही होता है।
इस पथ से लोग नेपाल, उमगांव व अन्य जगहों पर आवाजाही करते है। वहीं महमदपुर में होली के दिन हुए गोलीबारी व हत्याकांड को लेकर मंत्री से लेकर सांसद व अन्य राजनीतिक दल के नेता महमदपुर पहुंच रहे है। बावजूद, पथ निर्माण विभाग इस खतरनाक हो चुके भाग को मरम्मत नहीं करा रही है। विभाग के लापरवाही से आम लोग परेशान व खौफजदा हो रहे है।
शुक्रवार को मंत्री नीरज कुमार सिंह उर्फ बब्लू के साथ घटनास्थल से लौटे एमएलसी घनश्याम ठाकुर ने संज्ञान लेते हुए तुरंत पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दूरभाष पर संपर्क कर यथाशीघ्र मरम्मत कराने को कहा। श्री ठाकुर ने कहा कि जल्द ही मरम्मत नहीं हुई तो विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेजकर कार्रवाई के लिए कहा जाएगा।