बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना परिसर में शनिवार को अंचल निरीक्षक प्रमोद मंडल के अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया। जहां कई जमीनी विवाद के मामले की सुनवाई दोनों पक्षों के उपस्थिति में की गई। सीआई ने कई मामलों को जमीन मापी तो कई मामलों को न्यायालय में जाने की बात कही। थाना दिवस पर बररी के गंगा प्रसाद मिश्र, गोपाल मिश्र बनाम मिंटू मिश्र व विजय मिश्र के मामले की सुनवाई हुई। करहारा के जीवछ अंसारी बनाम जैतुन खातुन, जुबैर, राजीना खातुन, अग्रोपट्टी के रविन्द्र महतो बनाम विजय महतो, शिवनगर के उतिम महतो बनाम सियावती देवी, पाली गोट के उमीदा देवी बनाम बिहारी दास व अन्य की सुनवाई हुई। उधर, राज्य सरकार के आदेश पर प्रति शनिवार लगाने वाले थाना दिवस को अधिकारी ही हवा निकाल रहे है। करीब दो सप्ताह से अंचलाधिकारी थाना दिवस पर स्वयं उपस्थित न होकर सीआई को थाना दिवस के लिए भेज रहे है। बताया जा रहा कि सीओ स्वयं कार्यालय में उपस्थित रहती है, लेकिन थाना दिवस पर नहीं आती है।