बेनीपट्टी(मधुबनी)। बैंक के सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी संसाधन उपलब्ध कराएं। पुलिस बैंक व अन्य संसाधन के सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। बैंक प्रबंधक शाखा में सीसीटीवी कैमरा, गार्ड की व्यवस्था व अलार्म रखे। ये बातें डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने शनिवार को थाना परिसर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा। डीएसपी ने कहा कि शाखा के मुख्य गेट पर जंजीर सही ढंग से लगाए। ताकि, हर आवाजाही करने वाले लोगों को गेट पर कुछ समय के लिए रुकना पड़े। पैसे की लेनदेन पूरी तरह से गोपनीय रखे। डीएसपी ने कहा कि अगर मुख्य ब्रांच से पैसा लाना हो, तो इसकी पूर्व सूचना पुलिस को दें। ताकि पुलिस सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहे। ऐसा नहीं चलेगा, कि पैसा लेकर जा रहे है, ओर इसकी सूचना पुलिस को न हो। वहीं डीएसपी ने नन बैंकिग संचालको को शाखा के संबंध में पूरी जानकारी थाना को देने का निर्देश देते हुए कहा कि अक्सर, देखा जा रहा है कि नन बैंकिंग शाखा देर शाम तक चालू रहता है। जो गंभीर है। इस तरह के संचालन सहीं नहीं है। सरकार के गाईडलाईन के अनुसार ही नन बैंकिंग शाखा को संचालन होना चाहिए। वहीं अब तक सूची उपलब्ध नहीं कराने पर भी पुलिस इंस्पेक्टर महेन्द्र सिंह ने नाराजगी प्रकट की। वहीं प्रशिक्षु डीएसपी सह थानेदार राकेश रंजन ने सभी शाखा प्रबंधक को बैंक में निरीक्षण हेतु एक रजिस्टर रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि थाना से जो भी पदाधिकारी बैंक जाएंगे, उनका पदनाथ के साथ ही हस्ताक्षर कराएं। वहीं पुलिस बैंक के समीप कम से कम पांच से दस मिनट रुक कर जायजा लेगी। बैठक में शाखा प्रबंधक आशीष झा, आशीष मधुकर, राजेश कुमार आदि बैंक प्रबंधक व कर्मी मौजूद थे।