बेनीपट्टी(मधुबनी)। भाकपा के अंचल कार्यालय परिसर में बुद्धवार को अंचल परिषद की बैठक रामअशीष यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ऊपरी कमेटी की रिपोर्ट को राज्य परिषद सदस्य कृपानंद आजाद ने रखा उन्होंने देश में किसान आंदोलन पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कमोबेश देश के हर कोने में किसान आंदोलन हो रहा है जबकि इसे और व्यापक स्तर पर ले जाने की आवश्यकता है वही बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के अंचल मंत्री कॉमरेड आनंद कुमार झा ने कहा कि प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आने वाले समय में जो पंचायत चुनाव होने हैं उस में अधिक से अधिक उम्मीदवार जीत कर आए इससे पार्टी को भी मजबूती मिलेगी साथ ही आम आवाम के कामों का हिसाब भी सही से लिया जाएगा बैठक को संबोधित करते हुए किसान नेता अशेश्व यादव, विनय चंद्र झा, अजीत कुमार ठाकुर, मोहम्मद गुफरान, आनंद ठाकुर, संतोष पूर्व, तिरपित पासवान, संतोष कुमार झा, प्रकाश झा, रामवशिष पासवान, सूबोध झा, प्रेमचन्द झा, लोकनाथ झा आदि सीपीआई नेता मौजूद थे।