बेनीपट्टी(मधुबनी)। मधवापुर के कनीय विद्युत अभियंता राजेश कुमार ने मधवापुर थाना में नौ लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जेई ने बैरवा गोदाम टोल के जयकिशुन यादव पर पूर्व के बकाया समेत 19 हजार 892, किसोरी सहनी पर दस हजार दो सौ दस, सुरेन्द्र यादव पर बकाया समेत 15 हजार 884, बलवा के मनोज सहनी पर 16 हजार 86 रुपये, बासुकी चौक निवासी अजय चौधरी पर 27 हजार 614, दुर्गापट्टी के संजय यादव पर 23 हजार 913, सुरेश कामत पर 34 हजार 571, संतोष गुप्ता पर 11 हजार 400 व रामचन्द्र गुप्ता पर 12 हजार 400 रुपये का बकाया समेत जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। जेई ने बताया कि उक्त छापेमारी 13 मार्च को मानवबल दिलीप राम, मनोज महतो, भोगेन्द्र साह व इंदेश पासवान के साथ किया गया था।