बेनीपट्टी(मधुबनी)। मधवापुर थाना क्षेत्र बलवा में पुलिस ने छापेमारी कर नेपाली शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। मधवापुर के एसएचओ गया सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चंदर सहनी के घर से 40 बोतल नेपाली शराब जब्त की है। एसएचओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।