बेनीपट्टी(मधुबनी)। औषधि निरीक्षकों की पांच सदस्यीय टीम ने अरेड़ थाना क्षेत्र के कपसिया चौक पर कटघरे में चल रही एक दवा की दुकान में मंगलवार की शाम छापेमारी की।  दंडाधिकारी सह बेनीपट्टी के बीसीओ संजीत कुमार के मौजूदगी में छापेमारी की गयी। छापेमारी में दुकान से तकरीबन सवा सौ किस्म की दवाइयां बरामद की गयी, जिसमें कुछ एक्सपायरी दवा भी शामिल है। छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे बेनीपट्टी के औषधि निरीक्षक श्रीधर नारायण ने बताया कि मिली शिकायत पर छापेमारी की गयी, जहां दुकानदार धीरज कुमार मिश्र के द्वारा बिना अनुज्ञप्ति के अवैध रूप से दवा की दुकान संचालित करते हुए पाया गया। दुकान संचालन की पुष्टि कई स्थानीय लोगों के द्वारा भी छापेमारी के दौरान की गयी। जब्त दवा की कीमत करीब 70 हजार रुपये के करीब आकलन किया गया है।  बरामद सभी दवाईयों को फॉर्म 16 के तहत जब्त कर सूचीबद्ध करते हुए फिलहाल अरेड़ थाने के हवाले किया गया है और संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। ड्रग इंस्पेक्टर ने कहा कि अवैध रूप से दवा दुकान चलाने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रहेगा। उधर छापेमारी की भनक लगते ही अन्य दवा दुकानदारों में हड़कंप मच गया। अधिकांश दवा दुकानदार अपनी-अपनी दवा दुकान बंद कर भागने लगे। अरेड़ एसएचओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान दवा दुकानदार फरार हो गया। छापेमारी टीम में सदर अनुमंडल के औषधि निरीक्षक राकेश कुमार, सदर ग्रामीण औषधि निरीक्षक हरि नारायण सहनी, जयनगर अनुमंडल के डीआई मो. वसीम अंसारी, फुलपरास अनुमंडल के औषधि निरीक्षक अमित कुमार, अरेड़ थाना के एएसआइ मिथिलेश कुमार व हरदयाल कुमार सिंह सहित अन्य शामिल थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post