हरलाखी(मधुबनी)। प्रखंड कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय दलित न्याय आन्दोलन के जिलाध्यक्ष मोहन राम का अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। अनशनकारी दस सूत्री मांग को लेकर बैठे हुए है। जबकि, प्रखंड प्रशासन का कहना है कि कोरोना के मद्देनजर अनशन करने की स्वीकृति नहीं दी गई है। उधर, अनशन कर रहे मोहन राम का कहना है कि पदाधिकारियों के द्वारा अनशन स्थल पर बिजली की सुविधा भी नहीं दी गई है। जिससे रात के समय अंधेरे में रहने की विवशता है। अनशनकारी ने कहा जब तक हमारी सभी मांगे पूरा नहीं किया जायेगा तब तक यह अनशन जारी रहेगा। अनशनकारी के समर्थन में राकेश यादव, रामबालक यादव, देवनंदन साह, नबोनाथ झा, रिंकू देवी, शिबो देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments