हरलाखी(मधुबनी)। खिरहर के बौरहर पंचायत के मुखिया पति रामाशीष दास ने थाना में आवेदन देकर अपहरण करने के प्रयास सहित कई आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है। पुलिस आवेदन के आलोक में जांच कर रही है। मुखिया पति ने कहा है कि गांव के ही किराना दुकान पर कुछ काम से गए थे । जहां गांव के नामजद आरोपी अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ आया और गाली गलौज व धक्का मुक्की करने लगा। इसी दौरान आरोपी पिस्तौल के बल पर अगवा कर वाहन में जबरन बैठाकर 15 किमी दूर कलना के एक सुनसान जगह पर एक रूम में बंद कर दिया। पीड़ित ने बताया कि पिस्तौल दिखाकर 15 लाख रुपए रंगदारी मांगने लगा और कहा जब से तुम्हारी पत्नी मुखिया बनी है, तब से रंगदारी नहीं मिला है। पीडित ने कहा कि आरोपियों ने पॉकेट से पांच हजार रुपये निकाल कर फिर वहां से किसी दूसरे स्थान पर ले जाकर पैसा का दबाब बनाने लगा। उसी वक्त जब खिरहर थानाध्यक्ष का फोन आया तो आनन फानन में बौरहर आकर छोड़ दिया।