बेनीपट्टी(मधुबनी)। मैट्रिक परीक्षा में परिक्षार्थी के साथ आये अभिभावकों के चूक के कारण मुख्यालय में रोजाना जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। अभिभावक इंदिरा चौक के मुख्य सड़क एसएच-52 पथ के किनारे ही बाईक लगा रहे है। परीक्षा की पाली खत्म होते ही बाजार पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो जाता है। बुद्धवार के देर शाम जाम की स्थिति काफी भयावह हो गई थी। बाईक सवार से लेकर भारी वाहन के चालक व यात्री रेंग रहे थे। हालांकि, बेनीपट्टी थानेदार महेन्द्र कुमार सिंह लगातार पुलिस वाहन से बाजार को खाली कराते दिखे, लेकिन, उनका प्रयास नाकाफी साबित हो रही है। लोगों की माने तो सभी अभिभावक को बाजार से हटकर गाड़ी लगाना चाहिए, ताकि, परिक्षार्थी को घर ले जाने में कोई समस्या न हो, वहीं जाम भी इस दौरान नहीं लग सकेगा। बता दे कि बेनीपट्टी बाजार में यू ंतो आये दिन अतिक्रमण के फैलाव के कारण जाम की समस्या रहती है। लेकिन, परीक्षा के दिनों में जाम की समस्या इस कदर विकराल हो जाती है कि कोई जाम में फंस कर न निकल सकता है, न ही आगे बढ़ सकता है। बेनीपट्टी के सोभित साह, गौड़ीशंकर नायक, बुद्धिनाथ झा ने बताया कि प्रशासन को परीक्षा अवधि में बाईपास रोड की ओर भारी वाहन को प्रवेश कराए। ताकि, जाम न लगे। लोगों ने बताया कि पहले जब परीक्षा का समय होता था तो अंबेडकर चौक पर बैरियर लगा कर छोटे वाहन व अन्य वाहनों का परिचालन बाईपास रोड से कराया जाता था। उस समय जाम नहीं लग पाता था।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments