बेनीपट्टी(मधुबनी)। सीएम सात निश्चय योजना के जल नल योजना उद्ेश्यहीन हो गई है। योजना में अनियमितता के कारण योजना अधिकांश वार्डों में सिमट कर रह गई है। बेनीपट्टी के सलहा पंचायत के जल नल में भारी अनियमितता का मामला सामने आ रहा है। योजना पूर्ण होने से पूर्व ही मापी पुस्तिका तैयार कर दी गई है। उक्त कार्य में वार्ड क्रियान्वयन प्रबंध समिति, संवेदक से लेकर जेई तक की संलिप्तता बतायी जा रही है। मामला सलहा पंचायत के वार्ड नौ और दस का है। जहां कार्य पूर्ण होने से पूर्व ही मापी पुस्तिका पूर्ण रूप से तैयार कर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त गड़बड़झाला करीब एक वर्ष पहले ही जेई के द्वारा कर दिया गया। इस कार्य में क्रियान्वयन समिति, संवेदक, मुखिया, पंचायत सचिव और जेई की संलिप्तता भी सामने आ रही है। पुरे मामले का खुलासा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के निरीक्षण के बाद हुई है। जानकारी के अनुसार बीपीआरओ द्वारा आमजनों से मिले शिकायत के बाद सलहा पंचायत के वार्ड नौ और दस में नल जल योजना की जांच की गयी। बीपीआरओ ने दोनों वार्डो में पहुंच स्ट्रक्चर भवन निर्माण, टंकी लगाने का कार्य, पाइप बिछाने का कार्य, घरों में कनेक्शन सप्लाई, बोरिंग कार्य सहित अन्य विन्दुओं की गहनता पूर्वक जांच की। बीपीआरओ गौतम आनंद ने बताया कि वार्ड नौ में अब तक चेंबर का कार्य, टंकी, रेलिंग, सीढ़ी, प्लास्टर का कार्य नहीं किया गया है, वहीं कुछ घरो में कनेक्शन भी छोड़ दिया गया है। वहीं वार्ड दस में रेलिंग, गेट, प्लास्टर, चेंबर और सीढ़ी का कार्य नहीं किया गया। इस तरह दोनों वार्डो में अभी भी कार्य अधूरा ही है। मगर विभाग के नियमों की चिंता किये बगैर वार्ड नौ में 14 लाख 77 हजार 653 और वार्ड दस में 14 लाख 78 हजार 210 रूपए की पूर्ण मापी पुस्तिका तैयार कर दिया गया है। बीपीआरओ ने बताया कि उक्त लापरवाही के संबंध में बीडीओ और डीपीआरओ को लिखित रूप से अवगत करा दिया गया है। साथ ही कार्रवाई की अनुशंसा भी गयी है। वरीय अधिकारी के निर्देशानुसार अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post