बेनीपट्टी(मधुबनी)। सरस्वती पूजा के मद्देनजर मंगलवार को बेनीपट्टी थाना परिसर में शांति समिति के बैठक का आयोजन एसडीएम के अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में उपस्थिति सदस्यों को संबोधित करते हुए एसडीएम अशोक कुमार मंडल ने कहा कि सरस्वती पूजा के आसपास ही परीक्षा भी है। प्रशासन के लिए परीक्षा भी महत्वपूर्ण है। वहीं विधि-व्यवस्था भी चौकस रखना है। अभी तक बेनीपट्टी में शांति व्यवस्था से ही हर पूजा-पाठ होते आया है। उम्मीद है कि इस बार भी शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होगा। बावजूद, प्रशासन पूरी तैयारी के साथ ही रहेगी। एसडीएम ने सभी पूजा आयोजकों को स्पष्ट रुप से कहा कि कानफाड़ू डीजे पर पूर्णरुप से प्रतिबंध है। किसी भी सूरत में डीजे नहीं बजाने देंगे। अगर, कोई डीजे बजाता है तो कार्रवाई तय है। वहीं एसडीएम ने एसएचओ को सभी डीजे साउंड सिस्टम वालों को पूर्व से ही नोटिस थमा देने का निर्देश दिया। एसडीएम ने कहा कि शांति व्यवस्था हर समाज के लिए महत्वपूर्ण है। इसके लिए सभी को आगे आकर शांति व्यवस्था में प्रशासन के साथ रहना होगा। वहीं एसडीएम ने कहा कि आगामी 28 फरवरी तक कोविड को लेकर आदेश है। ऐसे में विसर्जन के दौरान जुलूस नहीं होना चाहिए। वहीं एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन हर समय के लिए तैयार रहती है। आप लोग शांति व्यवस्था के साथ पूजा-पाठ संपन्न कराएं। हर समय प्रशासन आपके साथ रहेगी। वहीं उन्होंने उपद्रवी तत्वों को पूजा में शामिल नहीं करने की अपील की, कहा कि एक भी उपद्रवी किस्म का युवक रहा तो माहौल बिना मतलब के अशांत कर देता है। इसलिए, ऐसे व्यक्ति को आप लोग अपने से अलग रखे। मौके पर एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह, बीडीओ मनोज कुमार, भाकपा के अंचलमंत्री सह पंसस आनंद झा, जेडीयू नेता गुलाब साह, प्रभू यादव, बनकट्टा के सरपंच सच्चिदानंद झा, अशोक कुमार सिंह, सचिन कुमार, राजमोहन पाठक, मो. नासिर, सुमित झा, महादेव झा, प्रमोद महासेठ, लालबाबू, चंदन कुमार प्रधान, अनुराग सिंह, दीपक कुमार झा, ललन कुमार राय, बब्लू कुमार यादव आदि कई लोग मौजूद थे।