बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के ब्रह्मपुरा पंचायत के रामविलास चौक के दोनों भागों में मनरेगा योजना से सड़क निर्माण कराया जा रहा है। दोनों योजनाओं में मिट्टीकरण, खरंजाकरण के साथ पीसीसी कराने की योजना है। रामविलास चौक से सुरेन्द्र पंडित के घर तक निर्माण से पूर्व सड़क का नामोनिशान नहीं था। लोग खेत के मेड़नुमा से आवाजाही कर रहे थे। खासकर बारिश के मौसम में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में मिट्टीकरण व खरंजाकरण होते ही ग्रामीणों की आवाजाही की समस्या फिलहाल खत्म हो गई है। बताया जा रहा है कि जल्द ही खरंजाकरण पर पीसीसी का निर्माण प्रारंभ हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर रामविलास चौक से पश्चिमी भाग के ननोखरा होते हुए झगरु रॉय के घर तक तेजी से योजना कराई जा रही है। हालांकि, कुछ जगहों पर जमीन के निजी के कारण कुछ समस्याएं थी। जिसे छोड़कर अन्य भागों में कार्य कराया जा रहा है। उक्त योजना में भी मिट्टीकरण, खरंजाकरण के साथ ही पीसीसी का निर्माण होना है। मुखिया अजित पासवान ने बताया कि दोनों मुहल्लों में सड़क के अभाव के कारण लोगों का जीना मुश्किल था। इस पथ के लिए उन्होंनें विशेष रुप से मनरेगा के पीओ से बात की। जिसके बाद जनहित को देखते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ कराया है। मुखिया ने कहा कि पश्चिमी भाग की योजना करीब नौ लाख की है। मुखिया ने कहा कि दुर्भाग्य है कि अभी तक उक्त मोहल्ले के सड़क निर्माण की सुधि किसी ने नहीं ली। जिससे लोग आज के समय में भी खेत के मेड़ से आवाजाही कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनके पंचायत में विकास के कार्य बहुत हुए है। विकास की योजनाएं हमेशा होने वाली है। लेकिन, पंचवर्षीय में काफी काम हुआ है। बता दे कि आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए करीब हर पंचायत में अधूरे व लंबित पड़े योजनाओं को पूर्ण कराने की होड़ मच गई है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post