बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वाधान में मुख्यालय के सात केन्द्र पर इंटरमीडिएट की परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल और कदाचारमुक्त वातावरण में शुरु हो गयीं। श्री लीलाधर उच्च विद्यालय, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, डा. नीलांबर चौधरी महाविद्यालय, एसएस ज्ञान भारती, मध्य विद्यालय बेनीपट्टी, सुरसरि चंद्रमुखी महिला महाविद्यालय और उच्च माध्यमिक विद्यालय बेहटा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां इन केंद्रो पर पहले दिन पहली पाली में विज्ञान संकाय के भौतिकी और दूसरी पाली में कला संकाय के सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। वहीं केंद्र के आस-पास बांस बल्ला से बैरकेंटिंग की गयी है। परीक्षाथार्थियों को अपने कक्ष तक पहुंचने से पहले सघन जांच से गुजरनी पड़ी। जांच केंद्रों पर प्रतिनियुक्त महिला कर्मियों द्वारा परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गयी और उसके बाद कदाचार न करने की बात कहतें हुए प्रवेश करने दिया गया। हर जांच केंद्रों पर महिला पुलिस बल के साथ अन्य महिला कर्मियों दंडाधिकारियों व अधिकारियों की तैनाती की गयी थी। इस दौरान प्रशासन की सघन गश्ती लगातार जारी रही। एसडीएम अशोक कुमार मंडल, एसडीपीओ अरूण कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार, बेनीपट्टी बीडीओ मनोज कुमार, सीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता और अहमर अब्दाली सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर जायजा लिया।