बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल ने पदाधिकारियों के साथ नवकरही पहुंच प्रस्तावित पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए चयनित भूभाग का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही उपस्थित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बता दें कि नवकरही पंचायत में भी पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य जल्द आरंभ होने की संभावना जतायी जा रही है। इसी को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में एसडीएम श्री मंडल ने स्थल पर पहुंच भूभाग का मुआयना किया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम ने पंचायत सरकार भवन के लिए चयनित भूभाग को देख संतोष व्यक्त किया। बतातें चले कि पंचायत सरकार भवन के निर्माण हो जाने से उक्त पंचायत के लोगों को अपने कार्यो के लिये पंचायत से प्रखंड और अनुमंडल का चक्कर नही लगाना पड़ेगा। सरकार भवन में मुखिया, पंचायत सचिव सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहकर लोगों की शिकायत सुन उसका निष्पादन करेंगे। निरीक्षण के दौरान बीपीआरओ गौतम आनंद, पंचायत सचिव आनंद मोहन चौधरी, मुखिया कृपानंद झा आजाद सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments