बेनीपट्टी(मधुबनी)। सर्किंल पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार के अध्यक्षता में मंगलवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर ने सभी एसएचओ को थाना में लंबित वारंट, कुर्की जब्ती के साथ-साथ नन एसआर कांडों के निष्पादन पर जोर देने का निर्देश दिया। उन्होंने लंबित वारंट के तामिला के लिए अभियान चला कर रोजाना वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
वहीं जिन मामलों में कुर्की-जब्ती के कार्रवाई लंबित हैं, उक्त मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करें। वहीं पुलिस निरीक्षक ने सभी एसएचओ को गुंडा पंजी में दर्ज व्यक्तियों के संबंध में खोज-खबर लेते रहने का भी सख्त हिदायत दिया। बैठक में पुनि ने एसएचओ को रोजाना वाहन जांच किए जाने एवं बिना कागज के परिचालन वालों को निर्धारित जुर्माना करने को कहा। पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि शराबबंदी को शत प्रतिशत लागू करने के लिए टीम बना कर छापेमारी करें। किसी भी सूरत में बॉर्डर पर शराब की तस्करी न हो। जमीनी विवाद के निराकरण के लिए शनिवार को हर हाल में थाना दिवस पर मामले को निष्पादन करें। इससे पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर ने गत माह के प्रतिवेदित कांडों की समीक्षा कर एसएचओ को जल्द से जल्द निष्पादन पर जोर देने के साथ समय पर केस डायरी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में साहरघाट एसएचओ सुरेन्द्र पासवान, मधवापुर एसएचओ गया सिंह, हरलाखी एसएचओ प्रेमलाल पासवान, अरेड़ एसएचओ राजकिशोर कुमार, बिस्फी के संजय कुमार, औंसी के ओपीध्यक्ष कुणाल कुमार आदि एसएचओ मौजूद थे।