बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी में होने वाली मैट्रिक परीक्षा की तैयारी पुरी कर ली गयी है। परीक्षा को लेकर सात केंद्र बनाये गये है। मुख्यालय के श्री लीलाधर उच्च विद्यालय केंद्र पर 891, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर 400, मध्य विद्यालय बेनीपट्टी केंद्र पर 386, डा. नीलांबर चौधरी महाविद्यालय केंद्र पर 387, एससीएम महिला कॉलेज केंद्र पर 225, उच्च माध्यमिक विद्यालय बेहटा केंद्र पर 226 और एसएस ज्ञान भारती परीक्षा केंद्र पर 710 सहित सभी सात केंद्रों पर कुल 3225 परीक्षार्थी शामिल होंगें। एसडीएम अशोक कुमार मंडल ने बताया कि परीक्षा को लेकर धारा 144 लागू कर दिया गया है। साथ ही शांतिपूर्ण वातावरण बनायें रखने और भीड़ नही लगने देने एवं कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर नौ दंडाधिकारी, दो गश्ती दल दंडाधिकारी, एक जोनल और एक सुपरजोनल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। साथ ही सभी केंद्रों पर बांस बल्ले से घेराबंदी की गयी है। वहीं केंद्राधीक्षकों को सभी विक्षकों और कर्मियों को आईकार्ड निर्गत कर देने का निर्देश दिया गया है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। साथ ही वीडियोंग्राफी भी करायी जाएगी। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को फोन सहित अन्य इलेक्टॉनिक गेजेट ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा संचालित करायी जाएगी।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments