बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड कार्यालय परिसर के मेघदूतम् के सभागार में सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शम्भू नाथ झा व अन्य कर्मियों ने उपस्थित होकर दिव्यांगों से नए आवेदन लिए। वहीं दिव्यांगता प्रमाणपत्र मिले दिव्यांग के फार्म की जांच कर यूडीआईडी कार्ड के लिए अग्रसारित किया। शिविर में सैकड़ों दिव्यांग के नए फार्म लिए गये। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएन झा ने बताया कि ये यूडीआईडी कार्य राष्ट्रीय कार्ड होगा। एक तरह से पहचान का काम करेगा। इसी कार्ड के आधार पर सरकारी लाभ दिव्यांगों को प्राप्त होगा। वहीं डॉ झा ने बताया कि यूडीआईडी कार्ड के लिए पासपोर्ट साईज की फोटो, दिव्यांगता प्रमाणपत्र, आवासीय प्रमाणपत्र व आधार अथवा पहचान पत्र लिया जा रहा है। वहीं जिन लोगों के पास दिव्यांगता प्रमाणपत्र नहीं है। उनके भी आवेदन लिए गये है। जल्द ही उनको भी प्रमाणपत्र देकर कार्ड मुहैया कराई जाएगी।