बेनीपट्टी(मधुबनी)। लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय का निर्माण कराए लोगों का भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में शौचालय के अनुदान राशि के भुगतान के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जहां बीडीओ के डोंगल से प्रखंड के दो सौ आठ लोगों के बैंक खाता में 24 लाख 96 हजार की राशि आरटीजीएस के माध्यम से प्रदान की गई। डीसी सुभाष कुमार ने बताया कि जिन पंचायतों में शौचालय निर्माण के बाद अनुदान राशि हेतु आवेदन लंबित पड़ा था। आवेदन की जांच करा भुगतान किया गया है। उन्होंने बताया कि शौचालय अनुदान की राशि आरटीजीएस कराने का निर्देश विभाग से प्राप्त हुआ था। जिसके बाद आवेदन की स्थलीय जांच एवं जियो टैग कराया गया। जिसके बाद भुगतान किया गया है। वहीं बीडीओ ने बताया कि प्रखं डमें जिस पंचायत में लोगों ने स्वच्छता लोहिया अभियान के लिए आवेदन दिया गया था। वैसे लोगों के आवेदन की जांच की गई। वही, इस दौरान डीसी ने कई दिनों से आवेदनक से बात कर कुछ जानकारी दी। मौके पर ब्लॉक कार्डिनेटर सुरेन्द्र प्रधान, बीसी इन्द्रजीत कुमार,नोड्ल अधिकारी डॉ सुमन कुमार, मो. मुस्तफा, परमेश्वर राम, अखिलेश राम, रामवृक्ष राम आदि लोग मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post