बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी मुख्यालय का केन्द्र लोहिया चौक नरक में तब्दील हो रहा है। लोहिया चौक के समीप गंदगियों का अंबार लगा हुआ है। जो स्वच्छता अभियान का पोल खोल रहा है। बस स्टॉप के निकट सड़क के किनारे गंदगी का अंबार है। यूं कहें तो गंदगी सड़क किनारे नहीं है बल्कि अपना दायरा फैलाकर सड़क के आधे भाग में पसर गया है। उक्त मुख्य सड़क पर गंदगी और पानी के कारण चलना मुश्किल हो गया है। परिचालन के दौरान फिसलने के कारण बाइक चालकों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है। इतना ही नहीं बल्कि गंदगी से दुर्गन्ध भी आना शुरू हो गया है। जिसके कारण बीमारी फैलने की पूरी संभावना बन गई है। बता दें कि उक्त मार्ग में अभियान चलाकर करीब एक वर्ष पूर्व कुछ युवाओं ने जेसीबी मंगा कर साफ-सफाई करा ब्लीचिंग का छिड़काव करा साफ-सफाई के लिए प्रेरित हेतु वृक्षारोपण कराया था। जो कुछ ही समय के बाद गायब हो गया। स्थिति पुनः नारकीय हो गई। बतातें चलें कि एसडीएम, बीडीओ, सीओ सहित कई पदाधिकारियों के आवास पर जाने का यह मुख्य मार्ग है। साथ ही इसी मार्ग से अधिकांश लोग अपने कार्यो से प्रखंड कार्यालय भी जाते है। बावजूद, कोई भी अधिकारी कचरें की साफ-सफाई के लिए जहमत नहीं उठा रहे है।