मधवापुर(मधुबनी)। मधवापुर प्रखंड के रैमा गांव में प्रधानमंत्री सुक्ष्म सिंचाई प्रणाली से किसानों के खेतों की सिंचाई शुरु हो गई है। रैमा गांव के किसान गुड्डू चौधरी के सिस्टम पर विभाग के विशेषज्ञों ने किसानों को इस प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर योजना का लाभ लेने की अपील की।
उद्यान विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस सिस्टम से किसानों को सिंचाई की समस्या खत्म हो जाएगी। वहीं इससे किसान काफी लाभ उठा सकते है। विशेषज्ञों ने बताया कि इस सिस्टम से कम लागत से अधिक मुनाफा किसान उठा सकते है।
इस सिस्टम के माध्यम से किसान सब्जियों में 65 प्रतिशत अधिक पैदावार कर सकते है। वहीं 50 से 60 प्रतिशत पानी व उर्वरक की इससे बचत होगी। इंजीनियर प्रभु नारायण, एरिया मैनेजर रंजीत कुमार कर्ण, अंकित वर्मा, अमर ठाकुर, प्रभु नारायण, गौतम कुमार दास आदि ने कहा इस सिस्टम के व्यवहार से किसान को उन्नत खेती व स्वस्थ फसल के पैदावार में काफी सहायक सिद्ध होगा। वहीं इस दौरान उन्होंने कई किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने की जानकारी दी।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments