बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस के निष्क्रियता के कारण चोरी की घटना का खुलासा नहीं हो रहा है। जिससे चोर गिरोह का मनोबल बढ़ रहा है। बेनीपट्टी के शिवनगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत कैशियर के किराए के मकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस संबंध में कैशियर मोहित आनंद ने अज्ञात चोरों के खिलाफ बेनीपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। कैशियर ने बताया कि वो शिवनगर के मुक्तिनाथ कंठ के आवासीय मकान में किराया पर रहते है। 24 जनवरी से 27 जनवरी तक परीक्षा संबंधित कार्यों से दिल्ली गए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके कमरें का ताला तोड़कर लैपटॉप, की-बोर्ड, माउस, चार्जर समेत अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली। वहीं मकान मालिक के घर से भी कीमती सामान समेत बर्तन की चोरी कर ली। इस संबंध में पूछे जाने पर एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।