बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना के सन्हौली गांव के चौकीदार मो. कमरुल का निधन बीती रात डीएमसीएच में हो गई। चौकीदार कमरुल विगत कुछ दिनों से बीमार थे। चौकीदार कमरुल अपने पीछे भरा-पुरा परिवार छोड़ गए। उनके चार पुत्र व दो पुत्रियां है।
उनके निधन पर बेनीपट्टी थाना परिसर में चौकीदार व दफादारों ने शोक सभा का आयोजन कर मृतात्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। चौकीदार सुरेश पासवान, चन्द्रशेखर पासवान, सोनफी मुखिया, श्याम आदि ने बताया कि चौकीदार कमरुल का व्यवहार बहुत ही अच्छा था। वो हर कार्यों को बखुबी अंजाम देता था। वहीं हर चौकीदार व दफादार के साथ सहयोग में रहता था। उनके निधन से पूरे चौकीदार को दुख हुआ है।