हरलाखी(मधुबनी)। हरलाखी प्रखंड के एनएच-104 के निर्माण के लिए भूमि दिये भूमिस्वामियों को जल्द ही मुआवजा मिल जाएगा। इसके लिए प्रशासनिक कवायद शुरु कर दी गई है। जिससे भूस्वामियों में खुशी देखी जा रही है। अंचल के प्रशिक्षण भवन में अंचलाधिकारी सौरभ कुमार के अध्यक्षता में भूमिस्वामियों के साथ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला भूअर्जन पदाधिकारी मो. राजिक भी उपस्थित थे। वहीं सीआई अमरनाथ झा, राजस्व कर्मचारी रामबाबू झा आदि कई कर्मी मौजूद होकर कार्य निपटाते दिखे। शिविर में सड़क के परिसीमन में संरचना किए हुए भूस्वामी को मुआवजा देने की प्रक्रिया की गई। इस दौरान सभी जमीन मालिकों ने जमीन व संरचना के साक्ष्य शिविर में जमा किये । जिला भूअर्जन पदाधिकारी ने बताया कि एनएच-104 सड़क निर्माण को लेकर 80 भूस्वामियों को मुआवजा के लिए नोटिस किया गया था। जिसमे भूस्वामियों ने अपने साक्ष्य जमा किए है। जिसमें अभी तक बीस लोगों के कागजात व साक्ष्य सही पाया गया है। 17 लोगों को सही साक्ष्य जमा करने के लिए कहा गया है। अन्य लोगों के लिए पुनः शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि साक्ष्य सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण होने के 15 दिनों के अंदर भूमि राज्य पोर्टल के द्वारा भूस्वामियों को भुगतान कर दिया जायेगा।