हरलाखी (मधुबनी) हरलाखी प्रखंड के झिटकी पंचायत में टूटे जल-नल के खबर पर बीडीओ गंभीर हो गए है। बीडीओ अरविंद कुमार सिंह ने खबर पर संज्ञान लेते हुए वार्ड क्रियान्वयन प्रबंध समिति के अध्यक्ष व सचिव पर स्पष्टीकरण जारी कर दिया है। हालांकि, स्पष्टीकरण के बाद क्या कार्रवाई होगी, ये कहना फिलहाल, मुश्किल है। लेकिन, बीडीओ के इस प्रयास से प्रबंध समिति व संवेदकों में खलबली मच गई है। बता दे कि उक्त घटना झिटकी के वार्ड न0-09 का है। जहां करीब दो दिन पूर्व कथित जांच के दौरान जल नल योजना के स्ट्रक्चर पर लगा टीन व टंकी भरभरा कर गिर गई। जिससे ग्रामीण खासे नाराज हुए थे। बीडीओ ने बताया कि योजना की पड़ताल की गई। स्ट्रक्चर का छत काफी कमजोर था। जिसके कारण घटना हुई। इस मामल में पूरे अभिलेख के साथ स्पष्टीकरण किया गया है। पूरे योजना की जांच की जाएगी। बीडीओ ने बताया कि ससमय अभिलेख जमा नहीं करने पर यथोचित कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments