हरलाखी(मधुबनी)। शराबबंदी के बाद भी शराबखोरी नहीं थम रही है। मामला, हरलाखी से सामने आया है। जहां एक चार पहिया वाहन के चालक शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए कई जगहों पर टक्कर मार दी। भला हो, कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। दरअसल, साहरघाट की ओर से अनियंत्रित होकर एनएच-104 पर चढ़े स्कॉर्पियों उमगांव की ओर आ रही थी। इस दौरान सबसे पहले फुलहर गांव के नजदीक सड़क किनारे खड़े दो बाइक को ठोकर मारते हुए आगे की ओर भागने लगा। इसी क्रम में पिपरौन में भी एक बाईक को ठोक दिया। हालांकि, लगातार ठोकर मारने से स्कॉर्पियों का अगला चक्का क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों के भय के कारण फिर भी चालक स्कॉर्पियों को भगाये जा रहा था। बताया जा रहा है कि ठोकर से नाराज कुछ स्थानीय लोगों ने गाड़ी का पीछा करते हुए पिपरौन पेट्रोल पंप से आगे दुर्गापट्टी गांव के पास चालक को पकड़ कर गश्ती दल को सौंप दिया। वहीं गुस्साए लोगों ने स्कॉर्पियों को भी क्षतिग्रस्त कर नाराजगी प्रकट की। एसएचओ प्रेमलाल पासवान ने चालक के नशे में होने की पुष्टि करते हुए बताया कि मेडिकल टेस्ट करा कर प्राथमिकी दर्ज कर चालक मुखियापट्टी के रंजीत यादव को जेल भेज दिया गया है।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments