बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेड़ थाना क्षेत्र के बलाईन गांव के दो आरोपियों ने पुलिस के दबिश के कारण कोर्ट में समर्पण किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अरेर थाना पुलिस बलाईन गांव में रंगदारी मांगने और मारपीट के आरोपी उसी गांव के मनोज सहनी और दिलीप सहनी के घर कुर्की जब्ती के लिए गयी थी। जहां पुलिस द्वारा लगातार किये जा रहे छापेमारी और दबिश के कारण दोनों आरोपी ने न्यायालय में समर्पण कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने बताया कि कांड के लगभग आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं फरार रहने के कारण इन दोनों आरोपी के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा रही थी। जहां दोनों आरोपी ने कोर्ट में समर्पण कर दिया।