बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी पुलिस ने बीती रात उमगांव-बेनीपट्टी पथ पर ब्लॉक कार्यालय के सामने एक ऑटो से नौ सौ बोतल नेपाली शराब जब्त की है। शराब के साथ पुलिस ने ऑटो व एक बाईक को जब्त कर ली है। वहीं इस मामले में पुलिस ने पांच कारोबारियों को धर-दबोचा है। जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान मुजफ्फरपुर के कटरा थाने के परसौल गांव के निरंजन साह, राजन चौधरी, मुन्ना कुमार, उपेन्द्र चौधरी व अरेड़ थाना के दहिला गांव के शंकर चौधरी के रुप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस गश्ती कर रही थी। इस दौरान एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि उमगांव पथ से शराब से लदा एक ऑटो बेनीपट्टी की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ब्लॉक के समीप पहुंच कर निगरानी करती रही। कुछ देर के बाद एक ऑटो व बाईक को देख पुलिस ने जांच के लिए रोक दिया। ऑटो में जांच के दौरान शराब की विभिन्न ब्रांड के देसी व विदेशी शराब की कार्टन को देख पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई की। पुलिस ने ऑटो से नौ सौ बोतल शराब बरामद की। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर प्रारंभिक पूछताछ कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।