बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रभार के कथित विवाद के कारण बच्चों के लिए आवंटित चावल बर्बाद हो रहा है। मामला, बेनीपट्टी के उच्चैठ मध्य विद्यालय का है। जहां के पूर्व एचएम को विभाग ने भवन निर्माण में हुई व्यापक अनियमितता के कारण निलंबित कर दिया था। उक्त प्रभारी के द्वारा निलंबित होने के बाद भी नए वरीय शिक्षक को प्रभार देने में आनाकानी कर रहे है। जिसके कारण बच्चों के निवाला पर ग्रहण लग रहा है। जबकि, अन्य स्कूलों में तीन माह का चावल वितरण हो चुका है। गौरतलब है कि उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन निर्माण में बरती गयी लापरवाही के कारण पूर्व एचएम विंदेश्वर मोची को निलंबित कर दिया गया। जिसके कई महीनें बीत गये। मगर अब तक पूर्व एचएम द्वारा वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक ललित कुमार को वित्तीय प्रभार नही दिया गया है। पूर्व एचएम द्वारा प्रभार नही दिये जाने के कारण विद्यालय की स्थिति काफी खराब हो गयी है। पूछने पर प्रभारी एचएम द्वारा बताया गया कि इस संबंध में लिखित आवेदन बीईओ की अनुपस्थिति में बीआरपी मिथिलेश मिश्र को दी गयी थी। जिसके तीन से चार माह बीत गये। मगर अब तक उस आवेदन पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक को पुनः लिखित शिकायत करने को कहा गया है। लिखित शिकायत प्राप्त होते ही मामले में संज्ञान लिया जाएगा और लापरवाह विभागीय कर्मी पर भी कार्रवाई की जाएगी।