हरलाखी(मधुबनी)। सीएम सात निश्चय योजना में हुए भ्रष्टाचार अब धरातल पर दिखने लगा है। इस अनियमितता से हरलाखी प्रखंड भी अछूता नहीं रहा है। प्रखंड के झिटकी पंचायत के वार्ड न0-09 में नल जल योजना के तहत स्ट्रक्चर बनाया गया, जिसके ऊपर पांच हजार लीटर की एक टंकी को रखकर उसमें बोरिंग के माध्यम पानी भरा गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टंकी में पानी जमा होते ही स्ट्रक्चर के नीचे बना टीन का छत गिर गया। गनीमत थी, कि कोई व्यक्ति उसके नीचे नहीं आया। गणपति चौधरी, सीता देवी व सुमन चौधरी सहित कई लोगों ने बताया कि निर्माण में हुए अनियमितता के कारण टंकी गिरा है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। उधर, पंचायत के मुखिया ललटू मंडल ने बताया कि जांच चल रही थी। इसी दौरान टंकी गिर गया। जिसे हर हाल में सही कराया जाएगा। वहीं अधिकारियों की माने तो जल्द ही उक्त योजना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। बता दे कि उक्त घटना इन दिनों हरलाखी में सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments