बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के बेनीपट्टी पंचायत के वार्ड 03 में पंचायत समिति सदस्य आनंद झा ने मनरेगा योजना से 02 लाख की लागत से हरेंद्र ठाकुर के घर से गोपाल कंठ के घर तक 190 फीट में बनने वाली पीसीसी सड़क के निर्माण कार्य का रविवार को शिलान्यास किया। मौके पर पंसस श्री झा ने कहा कि सड़क नही रहने के कारण लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई होती थी।
अब सड़क निर्माण हो जाने के बाद से लोगों को परिचालन में सहुलियत होगी। साथ ही कीचड़मय सड़क से आवागमन करने से निजात मिलेगा। इस अवसर पर पंसस के अलावे पूर्व पंचायत समिति सदस्य कार्तिक कुमार झा उर्फ राजा, राजेश कुमार झा, दास जी, श्याम कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।