बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड कार्यालय के मेघदूतम सभागार में एसडीएम अशोक कुमार मंडल की अध्यक्षता में पीडीएस विक्रेताओं की बैठक हुई। बैठक में राशन का उठाव, वितरण, उपभोक्ताओं के साथ व्यवहार पर चर्चा की गई। एसडीएम श्री मंडल ने सभी पीडीएस विक्रेताओं से कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना सरकार की तमाम योजनाओं में एक अहम योजना है। इसलिए इसका सरकारी मापदंड के अनुरूप क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी डीलर यह सुनिश्चित करें कि हर महीने निर्धारित समय पर अपना चालान जमा करें ताकि अनाज उठाव में कोई परेशानी या समस्या नही हो। वहीं वितरण में भी पूरी पारदर्शिता के साथ करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि, खाद्यान्न वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा। अगर, इस तरह की कोई समस्या आती है तो जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने विक्रेताओं को हर समय राशन का उठाव और वितरण पंजियों का संधारण अद्यतन रखने और नियमित रूप से ससमय इससे संबंधित रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके अलावे उन्होंने पॉस व आइरिश मशीन को अपडेट रखने, बैटरी चार्ज रखने, मशीन पर लाभुकों का अंगूठा मिलान करने सहित कई अहम दिशा निर्देश भी दिये। साथ ही एसडीएम ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को भी अनाज उठाव व वितरण कार्यों की सतत निगरानी करने का निर्देश दिया। मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी इंद्रजीत कुमार, पीडीएस विक्रेता गंगाधर महतो, गंगा प्रसाद गुप्ता, उदय चंद्र झा, ताराकांत झा, पवन पाठक, दिनेश राम, रमन कुमार साह, रमेश प्रसाद सिंह, दिलीप दास, पूनम देवी, सविता देवी, भावना झा, पितांबर झा, शिताब लाल दास, रामप्रीत राम, महिमाकांत चौधरी, दीपक कुमार झा मंटू, सुकेश झा आदि मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post