बेनीपट्टी(मधुबनी)। मधवापुर पुलिस ने नकली सामान की बिक्री करने के आरोपी जुलेखा खातून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में जांच टीम में शामिल कंपनी के निगरानी अधिकारी ने उक्त महिला के खिलाफ केस दर्ज कराई है। गौरतलब है कि शुक्रवार को कंपनी के अधिकारियों के द्वारा पुलिस के सहयोग से मधवापुर में जुलेखा खातून के दुकान पर छापेमारी कर ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली सामान की बिक्री करने का भंडाफोड़ किया था। मधवापुर एसएचओ गया सिंह ने पुष्टि की है।