बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी में गलत ढंग से किसान बनकर सरकार से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि का उठाव किए लोगों को अब पैसा वापस करना होगा। बेनीपट्टी में 199 लोगों ने गलत ढंग से किसान बनकर योजना की राशि का उठाव किया है। विभाग के द्वारा ऐसे कथित किसान की पहचान कर ली गई है। बेनीपट्टी प्रखंड के परसौना पंचायत से सबसे अधिक पंद्रह ऐसे लोगों को चिन्ह्ति किया गया है। जो किसान सम्मान निधि का पैसा लिए है। वहीं सबसे कम गंगूली का है। जहां मात्र एक व्यक्ति को चिन्ह्ति किया गया है। बेनीपट्टी मुख्यालय पंचायत से सात लोगों को चिन्ह्ति किया गया है। वहीं बेहटा से भी सात लोग, बनकट्टा से आठ लोग, बसैठ से चार लोग, विशनपुर से सात, धकजरी से छह, कपसिया से छह, अरेड़ दक्षिणी से दस लोग, उतरी से तीन लोग, बेतौना से पांच लोग, महमदपुर से दस लोग, मुरेठ से आठ लोग, नागदह से सात लोग, पाली से आठ लोग, परौल से छह लोग, परजुआर से एक दर्जन, परकौली से पांच लोग, सलहा से दो लोग, शाहपुर से सात लोग, त्यौथ से चार लोग, करहारा से चार लोग, कटैया से पांच लोग, मेघवन से पांच लोग, बर्री से पांच लोगों को चिन्ह्ति किया गया है। वहीं अन्य पंचायत में इक्का-दूक्का लोगों ने गलत किसान बनकर राशि का उठाव किया है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post